Featured post

RRB JE Answer Key 2019: Question paper, reaction sheet, answer key discharged, check rrbonlinereg.in for subtleties

RRB JE Answer Key 2019| The Railway Recruitment Board (RRB) discharged the appropriate response key for the Junior Engineer (JE) Stage 1 ex...

Top Stories - Google News

Showing posts with label PM Narendra Modi. Show all posts
Showing posts with label PM Narendra Modi. Show all posts

Sunday, 23 July 2017

पीएम मोदी के कड़े संदेश के बाद सीए के खिलाफ कार्रवाई शुरू

नई दिल्ली, ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कड़े संदेश के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) कालेधन को सफेद करने में मदद करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के खिलाफ कार्रवाई के लिए सक्रिय हो गया है। फिलहाल 26 ऐसे सीए की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। प्रधानमंत्री ने शिकायतों के बावजूद गड़बड़ी करने वाले सीए के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने को चिंताजनक बताते हुए आईसीएआई को आ़़डे हाथों लिया था। Amaze Servers

 आईसीएआई के पास तय नियमों के उल्लंघन होने पर सीए के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अधिकार है। इसमें निलंबन और पंजीकरण तक रद किया जाना शामिल है। मुखौटा कंपनियों के मार्फत कालेधन को सफेद करने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने कई सीए को गिरफ्तार भी किया है। एक जुलाई को आईसीएआई के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कालेधन को सफेद करने में सीए की भूमिका को लेकर तीखे कटाक्ष किए थे और उन्हें 'बही को सही' करने वाला साथी कहा था।
प्रधानमंत्री ने सवाल उठाया था कि नोटबंदी के दौरान कोई तो होगा, जिसने इन कंपनियों को कालेधन को सफेद करने में मदद की होगी। उनको पहचानने और किनारे करने की जरूरत है। उन्होंने गड़बडि़यों में शामिल सीए के खिलाफ आईसीएआई की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि पिछले 11 साल में सिर्फ 25 सीए के खिलाफ कार्रवाई हुई है, जबकि 1400 से ज्यादा मामले सालों से लंबित पड़े हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईसीएआई दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाकर उन्हें सजा देगा। आईसीएआई की ताजा कार्रवाई को इसी से जो़ड़कर देखा जा रहा है।
Source:-Jagran
View more about our services: cloud storage